सीवान : सूता फैक्ट्री परिसर में रहने वाली संस्कृति ने घर पर ही पढ़ाई कर मैट्रिक में लाया फर्स्ट डिवीजन
सीवान में भी सोमवार को मैट्रिक रिजल्ट की धूम रही, जहां अव्वल आने में लड़कियों ने बाजी मारी है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित सूता फैक्ट्री परिसर में रहने वाले राजेश्वर प्रसाद के साले राम प्रसाद की पुत्री संस्कृति ने फर्स्ट डिवीजन लाकर पूरे परिवार का नाम रोशन किया है.
इधर, संस्कृति के फर्स्ट डिवीजन आने के बाद संस्कृति के पिता रामप्रसाद और बुआ आशा देवी ने उसे मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया. वहीं संस्कृति ने बताया कि जिस प्रकार पिछले साल लॉकडाउन लगा हुआ था और कोरोना काल में सारे कोचिंग संस्थाएं बंद हो गई थी. शिक्षण संस्थान बंद था, वैसे में हमारी बुआ आशा देवी और फूफा राजेश्वर प्रसाद ने कहा कि स्वयं से अच्छी पढ़ाई करो तो मैं उन्हीं के कहने के अनुसार अपनी पढ़ाई को अच्छे तरीके से जारी रखी. जिसका नतीजा है कि आज मैं फर्स्ट आई हूं.
बता दें कि संस्कृति 343 अंक लाकर दसवीं की परीक्षा में प्रथम आई है. मिठाई खिलाने के बाद संस्कृति के भैया निरंजन कुमार, पौरूष कुमार, निहारिका कुमारी, समृद्धि कुमारी और रचना श्रीवास्तव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्कृति को बधाई दी. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.