सीवान के बड़हरिया में पूर्व मुखिया प्रत्याशी के किराना व्यवसायी भाई पर जानलेवा हमला, पहले से घात लगाये अपराधियों ने मारी गोली

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में एक पूर्व मुखिया प्रत्याशी के भाई पर गोली मारकर जानलेवा हमला हुआ है जिसमे मुखिया प्रत्याशी का भये बाल-बाल बच गया. हालाकि गोली उसके कनपट्टी को छूते हुए निकल गयी. घटना गुरूवार की देर रात बड़हरिया थाना क्षेत्र के भलुआ पुल के पास घटी.
बताया जाटा है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के सिसवां गाँव निवासी मो खलील के पुत्र और बहुआरा कादिर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी भुट्टू सर के सगे भाई नईम मियां पर गुरुवार की रात बाईक पर सवार तीन अपराधियों ने जान मारने के नियत से गोली चलायी. घटना भलुआ पुल के पास की है. नईम मियां अपनी किराना की दूकान बंद कर अपने घर लौट आहे थे. रास्ते में भलुआ पुल के पास पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनपर गोलिया चलाई और फिर फरार हो गये. सयोंग था कि गोली नईम मिया के कनपट्टी को छू कर आगे निकल गयी.
वहीं गोलीबारी कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन वे चार चक्र हवाई फायरिंग कर भागने में सफल रहें. घायल नईम मियां को बड़हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहाँ चिकित्सको ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घायल नईम मियां से जाकर उनका फर्द बयान दर्ज किया.
Comments are closed.