Abhi Bharat

सीवान : दिनदहाड़े अपराधियों ने पीडीएस डीलर की गोली मारकर की हत्या

सीवान से बड़ी खबर है, जहां बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े एक पीडीएस डीलर के घर पर धावा बोलते हुए उनको गोली मारकर हत्या कर दिया. घटना जामो थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की है.

अपराधियों की गोली से घायल पीडीएस डीलर जनार्दन सिंह

मिली जानकारी के अनुसार पीडीएस डीलर जनार्दन सिंह बुधवार की सुबह अपने घर के दरवाजे पर खड़े थे. तभी एक बाइक पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे. उनमें से एक ने बाइक से उतर जनार्दन सिंह पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां बरसाई उर फिर बाइक पर पीछे बैठकर फरार हो गया. अपराधियों ने भागते समय भी गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग की.

गोली मारने के बाद फायरिंग कर बाइक से भागते अपराधी

घटना के बाद से आनन-फानन में घायल जनार्दन सिंह को सीवान सदर अस्पताल में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. उन्हें तीन गोलियां लगी थी. वहीं पटना जाने के दौरान रास्ते मे उनकी मौत हो गयी. बता दें कि घायल पीडीएस डीलर जनार्दन सिंह भाजपा के स्थानीय मंडल अध्यक्ष भी बताये जा रहे हैं. उनके पुत्र ने पड़ोसी पर ही हमला कराने का आरोप लगाया है. फिलवक्त, पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गयी है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.