Abhi Bharat

सीवान : अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा स्वर्ण व्यवसाई को लूटा

सीवान से बड़ी खबर है, जहां शनिवार को हुए दरौंदा थाना क्षेत्र के डिब्बी बाजार में आभूषण दुकान में पांच लाख की लूटकांड मामले में रविवार को जांच करने आये सारण डीआईजी रविन्द्र कुमार के वापस जाते ही बेखौफ अपराधियों ने फिर से लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र की है, जहां रविवार की शाम थाना क्षेत्र के पनसरा और चित्तू टोला के बीच बाइक सवार चार अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा एक स्वर्ण व्यवसाई से 250 ग्राम ज्वेलरी और 25 हजार रुपए नगद व बाइक लूट लिए.

मिली जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ पर स्थित स्वर्ण व्यवसाई अपनी दुकान श्रेया ज्वेलर्स को रविवार की शाम बंद कर अपने घर लकड़ी दरगाह जा रहा था कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के पंनसारा और चित्तू टोला के बीच सड़क पर बाइक सवार चार अपराधियों ने उनकी बाइक को रोक लिया और पिस्तौल का भय दिखा स्वर्ण व्यवसाई के पास से 250 ग्राम ज्वेलरी और 25 हजार रुपए सहित बाइक छीन कर फरार हो गए.

पीड़ित स्वर्ण व्यवसाई लकड़ी दरगाह निवासी प्यारे लाल सोनी बताया जाता है. स्वर्ण व्यवसायी के हल्ला करने पर स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और इसकी सूचना ग्रामीणों ने बड़हरिया थाने को दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच बड़हरिया पुलिस छानबीन में जुट गई है. थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.