सीवान : एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर 95 हजार रुपए की निकासी
सीवान से बड़ी खबर है, जहां बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ स्थित फिनो बैंक के एटीएम से निकासी के दौरान 95 हजार निकासी का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित नेहा देवी ने बड़हरिया थाना में आवेदन देकर जांच की मांग की है.
पीड़ित महिला मीरगंज थाना क्षेत्र के पिपरा खास निवासी नेहा देवी पति सत्येंद्र यती ने बताया कि 21 दिसंबर को मैं अपने मायके कैलगढ़ खुर्द आई थी, पैसे की आवश्यकता पड़ने पर मैं ज्ञानी मोड़ स्थित फिनो बैंक के एटीएम से पैसा निकाल रही थी और मेरे पीछे दो आदमी खड़े थे. पैसा निकालने के समय मेरा एटीएम फस गया तो बगल में खड़े अपने पति सत्येंद्र यति से बोलने गई. इसी बीच पीछे खड़े लोग मेरा एटीएम कार्ड बदल कर अपना एटीएम कार्ड लगाकर चले गए और 95 हजार रूपए में तीन बार में कुल 75 हज़ार रुपए पटना के नाम ट्रांसफर कर निकासी कर लिया गया. वहीं दो बार में 20 हजार रुपए स्विप कर कुल 95 हजार की निकासी कर ली गई. इसकी सूचना ब्रांच मैनेजर को दी तो जांच के दौरान एटीएम कार्ड का हेराफेरी कर रुपए निकासी सामने आई.
घटना के बाद उसी दिन 21.12.2022 की शाम नेहा देवी के द्वारा आवेदन दिया गया. लेकिन, इस मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार से बात की गई तो थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.