Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में घर में घुसकर पांच लाख के गहनों की चोरी

सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के भलुआं दक्षिण टोला में सोमवार की रात्रि में मणिकांत सिंह के घर में चोरों ने घर के पीछे से दीवाल के सहारे छत पर चढ़ सीढ़ी के द्वारा नीचे आंगन में उतर कमरे के एवं गोदरेज को तोड़कर करीब पांच लाख रुपये के गहनों की चोरी कर ली.

बताते चलें कि चोरों ने मणिकांत सिंह सहित तीन घरों में चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन चोरों द्वारा चोरी करने में सफलता मणिकांत सिंह के घर मिली. बताया जाता हैं कि मणिकांत सिंह के पुत्र गोवा में बैंक ऑफ महाराष्ट्र में बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत है. चोरों ने निशिकांत सिंह के कमरे की कुंडी व गोदरेज का लॉक तोड़कर उसमें रखे तमाम गहने निकाल लिया. जिनमें सोने व हीरे के गहने भी शामिल हैं. इस दौरान चोरों ने उनके पड़ोसी अनिल सिंह, विनय सिंह आदि के कमरों के ताले भी तोड़ दिये लेकिन चोरों को सफलता नहीं मिली. वहीं चोरों ने कुछ सामान उनके घर के पश्चिम स्थित उन्हीं के बगीचे में फेंक दिया गया था.

गृहस्वामी मणिकांत सिंह बताया कि चोरी का पता रात के ढाई बजे चला,जब उनका पोता दूध के लिए रोने लगा. उनकी छोटी बहू दूध लेने निकली तो दो कमरों के दरवाजे खुले थे. उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पीएसआइ अर्चना कुमारी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.

मणिकांत सिंह ने बताया कि पिछले साल भी मेरे घर में आठ फरवरी 2021 को चोरी हुई थी व उन्होंने पुलिस को बुलाकर आवेदन दिया था. उस दौरान उनके पड़ोसी विनय सिंह के घर भी चोरी हुई थी. इस चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत के साथ साथ पुलिस के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा गया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.