Abhi Bharat

सीवान : पैक्स अध्यक्ष से दिनदहाड़े लूट, हथियार के बल पर बाइक की चाबी, गले का चेन व अंगूठी छीनकर फरार हुए लुटेरे

सीवान || जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र स्थित सीवान-मांझी बरौली मुख्य सड़क पर आकाशी मोड़ के नजदीक सुबह 9:00 बजे बुधवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष सह टेघडा पैक्स अध्यक्ष अमरेश कुमार गौतम से दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में आए नकाब पोश लूटेरों ने लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

अमरेश कुमार गौतम महाराजगंज थाना क्षेत्र के बंगरा के रहने वाले हैं. अमरेश कुमार गौतम बाइक पर सवार होकर अपने गांव से महज एक किलोमीटर की दूरी पर आकाशी मोड से सब्जी खरीदने के लिए सुबह गए थे, जहां से लौटते समय अपराधी पीछे से आये और घेर कर कमर पर पिस्टल सटाते हुए बाइक की चाबी और गले से सोने का चैन और अंगूठी व मोबाइल छीनकर फरार हो गए. हालांकि लूटेरों द्वारा घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मोबाइल को फेंक दिया.

वहीं जैसे हीं यह खबर पुलिस के कानों तक पहुंची त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन, महाराजगंज थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे घटनास्थल से कुछ दूरी पर मोबाइल को जाप्त कर लिया. वहीं अपराधियों को पकड़ने के लिए कवायद शुरू कर दी गई. अमरेश कुमार गौतम ने बताया कि दो बाइक पर सवार पांच लुटेरे में एक लुटेरा गमछा से मुंह ढके हुए था तथा चार चेहरे दिख रहे थे, सांवले रंग के थे जो आते ही अंगूठी और चेन की मांग करने लगे. अपने को लूटेरों से घिरा पाकर अमरेश कुमार गौतम ने अंगूठी और चेन दे दिया, जिसके बाद पॉकेट से मोबाइल लेकर अपराधी फरार हो गए. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply