सीवान : दिन-दहाड़े हथियार के बल सीएसपी संचालक से दो लाख की लूट
सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बहादुरपुर पथ के शिवराजपुर गांव के बसवाडी के समीप गुरुवार को लगभग सवा 11 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिन दहाड़े स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सीएसपी संचालक से हथियार का भय दिखाकर दो लाख रुपए लूट ली और बहादुरपुर के तरफ भाग गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के कोइरीगावा निवासी राजू चौधरी बहादुरपुर बाजार में स्टेट बैंक आफ इंडिया का सीएसपी केंद्र संचालित करता है. वह गुरुवार को 11 बजे के लगभग स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा बड़हरिया से दो लाख रुपए निकाल कर बाइक से अपने सीएसपी केंद्र बहादुरपुर जा रहा था कि शिवराजपुर गांव के बसवाड़ी के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछा कर उसे रोक दिया और पिस्तौल का भय दिखा कर पहले गाड़ी का चाबी अपने हाथों में लेकर राजू चौधरी के बैग से दो लाख रुपए लूट कर बहादुरपुर के तरफ फरार हो गए.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, एएसआई आफताब आलम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और बड़हरिया स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा प्रबंधक की मदद से सीसी टीवी फुटेज की जांच कर संदिग्ध बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी. वहीं सीएसपी संचालक राजू चौधरी ने बड़हरिया थाने में लिखित आवेदन दिया है. बताते चले कि एक साल पहले भी राजू चौधरी के सीएसपी केंद्र में घुसकर हथियार के बल अपराधियों ने लूट की घटना का अंजाम दिया था. इस घटना के बाद बड़हरिया सीएसपी संचालकों में डर का माहौल कायम हो गया है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.