सीवान : बड़हरिया में रंगदारी को लेकर कृष्णा मार्बल शोरूम पर फायरिंग
सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के खानपुर मोड़ स्थित सुनील ट्रेडर्स एवं कृष्णा मार्बल शोरूम पर संध्या 5 बजे दो अपाची मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दो अपराधी गोपालगंज की तरफ और दो अपराधी बड़हरिया की तरफ फरार हो गए. फायरिंग के बाद खानपुर मोड़ सहित अगल बगल दहशत कायम हो गया.
फायरिंग के कारणों को जानने के लिए कृष्णा मार्बल शोरूम पर भारी भीड़ ग्रामीणों की इकट्ठा हो गई. अपराधियों द्वारा फायरिंग की सूचना बड़हरिया थाने को मिली. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने थाने के एएसआई शैलेश कुमार सिंह एवं राजकुमार कश्यप को अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर भेजा. एएसआई शैलेश कुमार सिंह एवं राजकुमार कश्यप घटनास्थल पर पहुंच घटना की बारीकी के साथ जायजा लिया और कृष्णा मार्बल शोरूम के मालिक तथा बड़हरिया नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी रहे धर्मनाथ सिंह से घटना के विषय में जानकारी प्राप्त की. घटना की जानकारी प्राप्त करने के बाद धर्म नाथ सिंह को पुलिस थाने लाकर अपराधियों के खिलाफ कागजी प्रक्रिया में जुट गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधी गिरोह के द्वारा शनिवार संध्या 4 बजे कृष्णा मार्बल शोरूम के मालिक धर्मनाथ सिंह के पुत्र सुनील सिंह के पास 25 लाख रंगदारी जल्द देने की मांग की गई थी. ठीक एक घंटे बाद शोरूम पर पहुंच कर अपराधी गिरोह के सदस्यों द्वारा शोरूम के मालिक धरम नाथ सिंह के पुत्र सुनील सिंह से पैसे की मांग कर शोरूम पर दर्जनों फायर कर अपराधी फरार हो गए. थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.