Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में ईंट भट्टा चिमनी मालिक से 10 लाख रूपए रंगदारी की मांग

सीवान से बड़ी खबर है, जहां बड़हरिया थाना क्षेत्र में एकबार फिर अपराधियों ने एक व्यवसाई से फोनपार दस लाख रुपए रंगदारी की मांग करते हुए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित व्यवसाई ईंट भट्टा चिमनी मालिक बबलू कुमार सिंह हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, बड़हरिया शनिवार को थाना क्षेत्र के कुवही गांव स्थित ईंट भट्टा चिमनी के मालिक बबलू सिंह को दोपहर तीन बजे के करीब फोन कर अपराधियों ने 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की और रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद बबलू कुमार सिंह ने बड़हरिया थाने में आवेदन देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की मांग की है.

बड़हरिया थाने में दिए आवेदन में बबलू कुमार सिंह ने बताया है कि मेरे मोबाइल पर मोबाइल नंबर 829311856 से शनिवार को समय तीन बजे के करीब अपराधियों ने फोन कर कहा कि आप ईंट भट्ट के मालिक बबलू सिंह बोल रहे हैं, हां तो 10 लाख रूपए 3 दिनों के भीतर पहुंचा दे. रंगदारी की रकम नहीं देने पर गोली मार दी जाएगी. मरने के लिए तैयार रहें.

बताते चलें कि बीते माह थाना क्षेत्र के गुप्ता वस्त्रालय के मालिक मोहन गुप्ता से भी 10 लाख रूपए की रंगदारी मांगी गई थी. मोहन गुप्ता द्वारा रंगदारी की राशि ना देकर पुलिस की देखरेख में अपनी दुकान खोलने लगे और पुलिस की सुरक्षा में दुकान से अपने घर जाने लगे और पुलिस द्वारा इस मामले में घटना के तुरंत बाद तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिससे निश्चिंत होकर गुप्ता वस्त्रालय के मालिक मोहन गुप्ता द्वारा 4 नवंबर दिन शुक्रवार की शाम बिना पुलिस एस्कॉर्ट में बड़हरिया से अपने घर मननपुरा चल दिए. लेकिन, बड़हरिया जामो मुख्य पथ के उमेश टॉकीज के संदीप हार्डवेयर्स के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने मोहन गुप्ता को गोली मार घायल कर दिया और फरार हो गए. मोहन गुप्ता का गोरखपुर में इलाज चल रहा है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.