सीवान : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर रासुका लगाये जाने के विरोध में भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में सोमवार को भाकपा माले ने प्रतिवाद मार्च निकाल जमकर प्रदर्शन किया. खुरमाबाद स्थित पार्टी कार्यालय से दरौली के विधायक सत्यदेव राम के नेतृत्व में निकला मार्च जेपी चौक पहुंच एक सभा में तब्दील हो गया.
सभा को संबोधित करते हुए विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी शक्ति सेवा और विकास में नहीं, बल्कि विरोधियों पर दमन के हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि जब से यूपी में योगी की सरकार बनी, लगातार दलितों व अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े हैं और दबंगों व सामंती ताकतों का मनोबल बढ़ा है. योगी उन्हीं सामंतों के दबाव में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दलितों के अधिकार और स्वाभिमान के लिए संघर्ष करने वाले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर उन्हें बदनाम किया गया. जेल में तरह-तरह की यातनाएं दी गईं. यूपी हाईकोर्ट द्वारा उन्हें जमानत मिली गई थी पर, योगी सरकार द्वारा उन पर रासुका लगाकर फिर एक बार लोकतंत्र की हत्या की गई. इस फैसले से भाजपा और योगी-मोदी का दलित विरोध चेहरा भी उजागर हुआ.
इस मौके पर देवेंद्र राम, जिला पार्षद जयकरण महतो, कमलदेव यादव, आइसा नेता जयशंकर पड़ित, रमेश प्रसाद, गौतम पांडेय, पिंटू कुमार, शफी अहमद आदि उपस्थित रहें.
Comments are closed.