सीवान : शहर में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, श्रद्धानंद बाजार सब्जी मंडी सील

सीवान शहर में कोरोना के 24 मरीज पाए जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है और अब शहर के सभी प्रमुख गलियों को सील किया जा रहा है. इस कड़ी में रविवार को शहर का सबसे व्यस्तम और भीड़-भाड़ वाला इलाका माने जाने वाले श्रद्धानंद बाजार सब्जी मंडी को सील कर दिया गया.
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संक्रमित मरीज पाए जाने वाले इलाकों को सील करने का जिम्मा नगर परिषद को दिया गया है. आज श्रद्धानंद बाजार सब्जी मंडी को पूरी तरह से सील कर दिया गया. इसके पूर्व शहर के पुरानी बाजाजी, कागज़ी मुहल्ला, कसेरा टोली, जयप्रकाश नगर, महादेवा और मालवीय नगर की गलियों को सील किया जा चुका है. जबकि बड़ी मस्जिद रोड से लेकर शांति वट वृक्ष तक के इलाके को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दुकानों के खोले जाने पर भी रोक लगा दी गयी है.
वहीं जिला प्रशासन द्वारा मास्क लगाकर ही सड़क पर निकलने के आदेश जारी किए गए हैं, बिना मास्क लगाए पकड़े जाने पर जुर्माना किए जाने का प्रावधान किया गया है, जिसके तहत प्रति व्यक्ति 50 रुपया आर्थिक दंड लिया जाएगा. (प्रशांत कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.