Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में वार्ड स्तर पर कैम्प लगाकर कोरोना जांच शुरू, जायजा लेने पहुंचे बीड़ीओ-सीओ और थानाध्यक्ष

सीवान के बड़हरिया प्रखंड में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान के लिए वार्ड स्तर पर कैम्प लगा कर सैंपल लिया जाना प्रारम्भ कर दिया गया है. इसी के अंतर्गत शुक्रवार को तेतहली पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेतहली में कैम्प लगाकर वार्ड नम्बर 13 के कुल 154 व्यक्तियों का सैम्पल लिया गया. जिसका प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश और थाना प्रभारी मनोज कुमार ने निरीक्षण किया.

प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहां।इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आगे भी कैम्प आयोजित किये जायेंगे. कैम्प की समय तालिका प्रस्तुत करते हुए बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार को सदरपुर पंचायत के प्राथमिक मकतब रानीपुर में सैंपल लिए जाने का कार्य किया जाएगा. रविवार और सोमवार को लकड़ी दरगाह पंचायत के मध्य विद्यालय लकड़ी दरगाह में कैम्प लगेगा जहां रविवार को इस पंचायत के वार्ड नम्बर 13 के तथा सोमवार को वार्ड नम्बर 9 और 10 के लोगों का सैम्पल लिया जाएगा. इसी प्रकार 11, 12 और 13 अगस्त को माधोपुर पंचायत के क्रमशः मध्य विद्यालय छक्का टोला, मध्य विद्यालय माधोपुर तथा प्राथमिक विद्यालय नासिर छपरा में कैम्प लगेगा.

उन्होंने बताया कि इन कैम्पों में इस पंचायत के वार्ड संख्या 10, 2 और 12 के लोग अपना सैंपल दे सकेंगे. 14 अगस्त को हरदोबारा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रामनगरी में कैम्प लगाकर वार्ड संख्या 2 के लोगों का सैंपल लिया जाएगा. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि कैम्प में कहीं के लोग भी अपनी जांच हेतु सैंपल दे सकते हैं. यह कैम्प लोगों की सुविधा के लिए आयोजित किये जा रहे है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अपनी जांच कराएं ताकि ऐसे लोगों की पहचान हो सके जिन्हें खुद पता नही है कि वे संक्रमित हैं, लेकिन अपने संपर्क में आनेवाले लोगों को संक्रमित कर रहे है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.