सीवान : जिले में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 32, कुल 26 मरीज हुए ठीक
सीवान में कोरोना ने एक बार फिर अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. मंगलवार को जिले से एक और कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई. हालांकि यह पॉजिटिव एक साढ़े तीन साल का बच्चा है जो दो दिनों पूर्व बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोलनापुर में पाए गए 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव का पोता बताया गया है. इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 32 हो गयी है.
बता दें कि इन कुल 32 कोरोना पॉजिटिव मरीजो में से 26 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें ठीक होना करार दिया गया है. जिससे जिले में वर्त्तमान में कोरोना संक्रिमतों की संख्या छः ही है. इन छः में से दो दादा-पोता बसंतपुर के हैं जबकि शेष अन्य चार रघुनाथपुर के हैं.
हालांकि कोरोना संक्रिमतों के ठीक होने के आंकड़े को देखते हुए जिले को रेड ज़ोन से निकालकर ऑरेंज ज़ोन की श्रेणी में रख दिया गया है, लेकिन राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लॉकडाउन में कोई रियायत नहीं कि गयी है. राज्य में अभी कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 529 है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.