सीवान : केंद्र सरकार पर जमकर बरसे कन्हैया कुमार, प्रधानमंत्री पर दिया विवादास्पद बयान
सीवान में शुक्रवार को जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पहुंचे, जहां उन्होंने शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित एआईएसएफ के 32वें राज्य सम्मेलन के आम सभा में शिरकत किया.
इस मौके पर उन्होंने ने मंच से केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला और प्रधानमंत्री पर एक विवादास्पद बयान दे दिया. कन्हैया कुमार ने कहा कि “सरकार कौन होती हैं, साढ़े आठ हजार करोड़ का विमान खरीदा गया है प्रधानमंत्री के लिए, क्या ये उनके बाप का पैसा है या जनता का पैसा है. जबरदस्ती 56 इंच का सीना चौड़ा कर के घूम रहे हैं और हम लोग को बेवकूफ समझ रहे हैं. अगर आपका गंदगी उठाकर आपका घर चमका सकते हैं और आप को वोट देकर प्रधानमंत्री बना सकते हैं तो कान पकड़ के गद्दी से नीचे भी उतार सकते हैं.”
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुझे गाली देकर दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिल सकता है तो मैं फेसबुक लाइव आ जाता हूं सभी नौजवान मेरे सात पुश्त को भरपूर गाली दे, क्या इससे युवाओं को रोजगार मिल जाएगा. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.