सीवान : हसनपुरा में अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
सीवान वमे वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जहां सरकार और प्रशासन द्वारा लोगों से घर में ही रहने की अपील की जा रही है वहीं दूसरी ओर हसनपुरा प्रखंड में जब गर्मी अपने चरम पर है, बिजली विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
बता दें कि बिजली नहीं रहने से खासकर बच्चो, बीमार, वृद्ध एवं महिलाओ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हसनपुरा पीएसएस से सम्बद्ध उपभोक्ताओं ने बताया कि पिछले एक महीने से बिजली के रोटेशन का पता ही नहीं चल पा रहा है. हसनपुरा में बिजली का शेड्यूल क्या है. बगैर शेड्यूल के जो भी बिजली मिलती है उसमें भी आंख-मिचौली का सिलसिला पूरे दिन और रात जारी रहता हैं. बिजली कर्मचारी व क्षेत्रीय मिस्त्री जरूरी मरम्मत का बहाना बनाकर दिन के समय में पावर कट लगा ही रहे है. इसके इतर रात के समय भी बिजली की कटौती लगातार जारी है.
वहीं बिजली विभाग के रवैये से क्षुब्ध ग्रमीणों द्वारा मंगलवार को राजद के प्रखंड अध्यक्ष शारिक इमाम के नेतृत्व में सीवान-सिसवन मुख्य पथ पर उतर विरोध प्रदर्शन किया गया और नियमित बिजली आपूर्ति की मांग करते हुए चक्का जाम करने की चेतावनी दी गई. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर बिजली विभाग के हसनपुरा जेई संतोष कुमार ने बताया कि बिजली कटौती के संदर्भ में उच्च अधिकारी से कोई सूचना प्राप्त नही है. समस्या के समाधन का प्रयास किया जा रहा है.
मौके पर फहीम आलम, संजय कुमार गुप्ता, प्रकाश कुमार जायसवाल, शाहनवाज, रविन्द्र भगत, अरमान अली, अनिल कुमार गुप्ता, जमालुदीन अंसारी, मुकेश कुमार, टुनटुन मिरस्कार, गुड्डू कुमार दयाशंकर पटवा, इंजीनियर कादिर हुसैन, सतीश यादव, जलाल अहमद, रवि चौरसिया, सूरज कुमार, प्रकाश रवि, नेमुल्लाह सिद्दीकी, इकबाल रियाज, राहुल कुमार, वसीम अली, रसीद धोबी व क्यामुद्दीन समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.