सीवान : मुख्य सचिव अमीर सुब्हानी अपने निजी कार्य से बड़हरिया निबंधन कार्यालय पहुंचे

सीवान में बिहार के मुख्य सचिव अमीर सुब्हानी रविवार को निजी कार्य से बड़हरिया निबंधन कार्यलाय पहूंचे. मुख्य सचिव की बड़हरियाा निबंधन कार्यालय आने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारी निबंधन कार्यलाय पहूंच गए थे. विधि व्यवस्था को लेकर चौक चौराहे पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

अपने निजी कार्य के बाद मुख्य सचिव अपने पैतृक घर बहुआरा कादिर के लिए रवानाा हो गए. मुख्य सचिव के साथ डीएम अमित कुमार पांडेय, एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद, एसडीओ रामबाबू बैठा, महराजगंज एसडीओ, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव, रजिस्टार धर्मेंद्र दास,थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, एएसआई शशि भूषण कुुमार सिंह, एएसआई राजकुमार मिश्रा, पीएसआई अर्चना कुमारी, सोनम कुमारी, भारती कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.
वही ग्रामीण दाऊद खान, पूर्व मुखिया वकील अंसारी, पिंक्कू बाबू, भुटेली बाबू, सहित अन्य लोग उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.