सीवान : आचार संहिता लगने के बाद दिन दहाड़े मुखिया की गोली मारकर हत्या, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम
सीवान से बड़ी खबर है, जहां विधान सभा चुनाव की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लगने के बाद बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौत पुल के समीप की है. मृत्तक की पहचान महाराजगंज के बलऊ पंचायत के मुखिया सुनील सिंह के रूप में हुई है.
वहीं घटना से आक्रोशित मखिया के परिजनों, समर्थकों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. लोग राज्य सरकार और जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि अपाची बाइक सवार दो की संख्या में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया हैं. हथियार से लैस अपराधियों ने ओवरटेक कर अंधाधुंध फायरिंग कर मुखिया सुनील सिंह को मौत के घाट उतार दिया. फिलवक्त, पुलिस लोगों को समझाकर सड़क जाम हटाने में जुटी हुई है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.