Abhi Bharat

मोबाइल टावर से बैटरियों की चोरी कर भाग रहे चोरों की टेम्पू पलटी, लोगों ने चालक की जमकर की धुनाई

गोपालजी पाण्डेय
सीवान में रविवार को एक मोबाइल कंपनी के टावर के सोलर प्लेट में लगी बैटरियों की चोरी कर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ उसकी जमकर धुनाई कर दी. घटना चैनपुर ओपी इलाके की है. हालाकि चोरी की घटना में शामिल अन्य चोर फरार होने में सफल रहें.
बताया जाता है कि चैनपुर में मोबाइल कंपनी एयरटेल का एक टावर लगा हुआ है. टावर में इलेक्ट्रिक सप्लाई के लिए वहां सोलर प्लेट लगाया गया था जिसमे करीब दो दर्जन बैटरिया लगी हुयी थी. रविवार अहले सुबह कुछ चोर उस टावर में घुस कर सोलर प्लेट से जुडी सभी 24 बैटरियों को खोल एक टेम्पू पर लाद कर भाग रहे थे. लेकिन, चोरो का सयोंग अच्छा नहीं था और भागने के क्रम में गाँव में ही उसकी टेम्पू अनियंत्रित होकर पलटी मार गयी.
टेम्पू को दुर्घटना ग्रस्त होते देख गाँव के लोग मदद करने पहुंचे लेकिन जब लोगों ने टेम्पू में मोबाइल टावर की बैटरियों को लदे हुए देखा तब उन्होंने टावर को चेक किया तो वहां उसकी बैटरियों को गायब पाया. फिर लोगों ने टेम्पू चालक से सारी बात पूछी. लोगों के भय से टेम्पू चालक ने टावर से बैटरिया चुराने की बात स्वीकार कर ली. जिसके बाद लोगों ने उस कथित टेम्पू चालक चोर की जमकर धुनाई कर डाली.
वहीं घटना की सुचना मिलने के बाद चैनपुर ओपी पुलिस ने मौके पर पहुँच लोगों के चंगुल से चोर को अपनी हिरासत में ले लिया. चोर के मुताबिक, उसका नाम गजेन्द्र पासवान है और वह सोनपुर थाना क्षेत्र के भारपुरा गाँव का रहने वाला है. उसके साथ तीन लोग और चोरी में शामिल थे जिनमे एक सारण जिला के सोनपुर तथा एक डोरीगंज थाना क्षेत्र के और चैनपुर ओपी का ही निवासी था. जो कि टेम्पू पलटने के
बाद फरार हो गये,फिलवक्त चोर से पूछताछ की जा रही है.
You might also like

Comments are closed.