सीवान : हसनपुरा में विकलांगता प्रमाण-पत्र ऑनलाइन करने हेतु शिविर आयोजित
सीवान में हसनपुरा प्रखण्ड मुख्यालय के परिसर में गुरुवार को बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह की देखरेख में विकलांगता प्रमाण-पत्र ऑनलाइन करने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया.
इस दौरान बीडीओ ने बताया कि हसनपुरा प्रखण्ड के चौदहों पंचायत से 468 विकलांग सर्टिफिकेट को प्राप्त किया गया है जिसमे 89 को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. विकलांगता सर्टिफिकेट पंचायत से सम्बंधित कार्यपालक सहायक के द्वारा जमा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस शिविर में जिसका आवेदन 2010 के बाद ऑनलाइन प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया है. वैसे लाभुक का विकलांग सर्टिफिकेट को प्राप्त कर ऑनलाइन पोर्टल पर चढ़ाया जा रहा है. साथ ही जिसका प्रमाण-पत्र वर्ष 2010 के पहले का है वैसे सर्टिफिकेट को पहले ऑनलाइन रिन्यूअल कराकर प्रखण्ड कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित किया जाएगा. यह शिविर शुक्रवार को भी आयोजित कर विकलांगता सर्टिफिकेट को जमा किया जाएगा.
मौके पर कार्यपालक सहायक अरविंद कुमार यादव, मोहम्मद इरफान, सतेंद्र कुमार, विकास कुमार सिंह, मोहित कुमार, पीयूष कुमार, शैलेश कुमार राय, राजकुमार राम, विकास कुमार, शैलेंद्र कुमार, विकास कुमार यादव, विकास मित्र ललन राम, बसन्त कुमार राम, राजेश कुमार, लल्लन राम, रेणु कुमारी एवं महातम राम आदि सहित सैकड़ों विकलांग सहित परिजन उपस्थित रहे. (अभिमन्यु कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.