सीवान : अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी दिवस पर ब्यास भरत शर्मा ने की भोजपुरी फिल्मों से अश्लीलता हटाने की अपील
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध भोजपुरी गायक भरत शर्मा ब्यास ने भोजपुरी फिल्मों और भोजपुरी गीतों में बढती अश्लीलता पर दुःख जाहिर करते हुए इसे भोजपुरी भाषा का अपमान बताया. ब्यास भरत शर्मा सीवान के चर्चित सामुदायिक रेडियो स्नेही एफएम में अपना प्रोग्राम देने आये थे.
इस मौके पर ब्यास भरत शर्मा ने कहा कि उनकी संस्था सम्पूर्ण भोजपुरी विकास मंच भोजपुरी को मान सम्मान दिलाने के लिए के पिछले 20 वर्षो से कार्यशील है. उन्होंने कहा कि पहले भोजपुरी गानों में अश्लीलता सुनने को मिलती थी लेकिन यह श्रोताओं की देन है कि आज के समय वैसे जितने भी अश्लील गायक थे उनका वजूद गायकी के क्षेत्र से खत्म हो चूका है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आज भोजपुरी गाँव से तो अश्लीलता लगभग खत्म हो चुकी है लेकिन भोजपुरी फिल्मो में यह बरकार है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्मो में अश्लीलता आने के पीछे मुख्य वजह है कि कल के जितने भी अश्लील और द्विअर्थी गानों को गाने वाले तथाकथित गायक थे आज वे गायकी छोड़ भोजपुरी फिल्मो के नायक बन गये हैं और उन्होंने गाने की अश्लीलता को महज कुछ रूपये कमाने की खातिर फिल्मो में डालने का काम किया है. उन्होंने भोजपुरी भाषा को बिहार प्रान्त की मातृ भाषा बताते हुए उसे बचाने और उसका सम्मान करने की सभी से अपील की.
मौके पर मधुसुदन पंडित, साधना सिंह, बादल तिवारी, नरेंद्र तिवारी, मनोज सिंह, शैलेन्द्र सिंह, मुन्ना कुमार, डीजे राणा व गोबिंद बासु मौजूद रहें.
Comments are closed.