Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में कपड़ा व्यवसाई गोलीकांड के खिलाफ व्यवसायियों ने दुकान बंद कर किया सड़क जाम

सीवान के बड़हरिया में शुक्रवार की शाम कपड़ा व्यवसाई मोहन गुप्ता को अपराधियों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिये जाने के विरोध में शनिवार की सुबह से ही व्यवसायियों ने अपनी अपनी दुकान बंद कर थाना चौक पर धरना दिया और सड़क जाम करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.

बता दें कि बड़हरिया बाजार के मुख्य कपड़ा व्यवसाय मोहन गुप्ता को अपराधियों द्वारा गोली मारने की घटना के बाद सभी व्यवसाई अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है. व्यवसायियों द्वारा घरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच थानाध्यक्ष पंकज पासवान, एसआई अमित कुमार वर्मा, एएसआई शैलेश कुमार सिंह ने व्यवसायियों की बातों को सुन घटना में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर धरना को खत्म कराया और व्यवसायियों को अपनी बातों को शांतिपूर्ण ढंग से रखने और उसके समाधान के लिए शनिवार को 2:00 बजे थाना परिसर में एक बैठक बुलाई.

थाना अधक्ष पंकज पासवान ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वैज्ञानिक तकनीक का भी प्रयोग किया जाएगा. हर हाल में अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मोहन गुप्ता से रंगदारी मांगे जाने के बाद उनके द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद मोहन गुप्ता की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिया गया था कि रात्रि में दुकान बंद कर पुलिस को सूचना दें. पुलिस एस्कॉर्ट में आपको घर तक सुरक्षा दी जाएगी. कुछ दिन मोहन गुप्ता द्वारा पुलिस निर्देश का पालन भी किया गया और पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा में एस्कॉर्ट भी दिया गया था, लेकिन बीती रात उन्होंने पुलिस को बिना सूचना दिए दुकान बंद कर घर चल दिए और मौके की तलाश में घात लगाए अपराधियों ने घटना का अंजाम दे दिया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.