स्टेट बैंक में बिजनेस मीट का आयोजन, उपभोक्ताओं को दी गयी व्यवसायिक खाता की जानकारी
अमीत गुप्ता
सीवान में गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक में बिजनेस मीट का आयोजन किया गया. भारतीय स्टेट बैंक के श्रीनगर शाखा में आयोजित इस बिजनेस मीट में बैंक शाखा से जुड़े सभी व्यवसायियों ने हिस्सा लिया.
इस कार्यक्रम के शुरुआत सभी को गुलाब का फुल भेट कर के की गयी. वहीं आरबीओ के आरसीसी मैनेजर आशुतोष कुमार सिन्हा और एलपीसी जय शंकर सिन्हा ने सयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया . दोनों अधिकारियों ने मीट में मौजूद व्यवसायी उपभोक्ताओं को बिजनेस अकाउंट के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अपने बिजनेस एकाउंट को कैसे चलाये.
इस मौके पर बैंक मैनेजर दामोदर मंडल, फील्ड ऑफिसर समीर कुमार झा, सर्विस मैनेजर संगीता कुमारी, सीसी सहायक रानी पांडेय, रमेश कुमार, नरायण प्रसाद, अभिषेक श्रीवास्तव, राकेश रंजन मौजूद रहे. इनके अलावे आशा मसाला उद्योग के प्रोपराइटर निरंजन कुमार, दुर्गा लाईट के मालिक शर्मा जी, सद्भावना टेंट हाउस के मालिक, हरिओम सेल्स के मालिक सहित कई व्यवसायियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.
Comments are closed.