सीवान : बड़हरिया के यूनाइटेड इंटरनेशनल स्कूल में फूड मेला आयोजित
सीवान में बड़हरिया प्रखंड़ स्थित बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग के तिलसंडी में यूनाईटेड इंटरनेशनल स्कूल में डायरेक्टर अली आजम और सचिव नेयाज अहमद के नेतृत्व में भव्य फूड मेला का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के बच्चो ने अलग अलग व्यंजन के 19 स्टॉल लगाकर अपने हाथों से निर्मित फूड का स्टॉल लगाया.
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली, विद्यालय के डायरेक्टर अली आजम, सचिव नेयाज अहमद, ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया. बेहतर स्टाल लगाने वाले बच्चो जिसमें गुनगुन, शाहीन, शब्बा, सूफिया, अनुराधा, मोहित, सनौर आमिर, को बेहतर स्टाल लगाने की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया.
मौके पर शिक्षिका पूनम कुमारी, कंचना कुमारी, दशरथ चौबे, आदि शामिल थे. मुख्य अथिति डॉ अशरफ अली ने कहा कि फूड मेला का आयोजन से बच्चो में छिपी प्रतिभा का उभार होता है और बच्चो के बेहतर करने का माहौल बनता है. वहीं डॉक्टर अशरफ अली ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कमाना की. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.