सीवान : पेड़ गिरने से महिला की दबकर मौत

सीवान || जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम बगीचे में बैठ कर काम कर रही एक महिला के ऊपर पेड़ की टहनी टूटकर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर पीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान लक्ष्मीपुर गांव निवासी रामलाल गोंड की पत्नी विनीता देवी 45 वर्ष के रूप में हुई है.
परिजनों का कहना था कि भीषण गर्मी और उमस के कारण वह घर के पास बगीचे में बैठकर घरेलू काम कर रही थी, तभी आम की मोटी टहनी उनके ऊपर टूट कर गिर गई. टहनी टूटने और महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और उसे काफी मशक्कत के बाद पेड़ की टहनी के नीचे से बाहर निकाला और उसे गंभीर हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी.
घटना के बाद उसके परिवार में हाहाकार मच गया. परिजन उसकी मौत के बाद करुण विलाप कर रहे थे. सीओ डॉ विकास कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी परिजनों के द्वारा नहीं मिली है. हमारी टीम घटना के बाद जांच पड़ताल कर रही है. उसके परिवार में उसके चार बेटे पुरुषोत्तम, रवि, सुमित और कृष कुमार शामिल हैं. वहीं चार लड़कियों में टिंकल कुमारी, निशा कुमारी, मनीषा कुमारी और अंजली कुमारी शामिल हैं. उधर, थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि परिजनों के लिखित आवेदन पर पुलिस मामले की जांच करेंगी. अभी तक परिवार के लोगों ने पुलिस को लिखित सूचना नहीं दिया है. (ब्यूरो रिपोर्ट).