Abhi Bharat

सीवान : चुनाव प्रचार थमने के साथ ही 48 घंटे के लिए सम्पूर्ण जिला में धारा 144 लागू

सीवान || छठे चरण के तहत 25 मई को सीवान लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 में होने वाले चुनाव की प्रचार थमने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी अमितेश कुमार ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेस किया. जिला समाहरणालय के सभागार में संध्या छः बजे मीडिया से रूबरू होते हुए डीएम ने चुनाव की तैयारियों के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया.

डीएम ने कहा कि प्रचार खत्म होते के साथ 48 घण्टे के लिए सम्पूर्ण जिले मे धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसकी अवहेलना करने वालों को बख्शा नही जायेगा. उनके ऊपर कानून सम्मत कार्रवाई होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने बताया कि सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान होगी. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान हो उसके लिए वृद्ध और दिव्यांग मतदातों के लिए हर तरह की सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण मतदान केंद्रों पर बुज़ुर्गों के लिए बैठने की व्यवस्था और पीने के पानी की भी इंतेजाम रहेगा. मतदान शांतिपूर्वक हो उसके लिए पुलिस बल की भारी व्यवस्था की गई है. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मतदान केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम होंगे.

डीएम ने बताया कि मतदान केंद्र पर किसी को भी मोबाइल ले जाने की इजाजत नही होगी. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1116 गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं. सीआरपीसी 1973 की धारा 107, 108, 109, 110 आर डब्लू 116 (3) के तहत कुल 14,436 लोगों ने बॉन्ड भरवाए गए है. कुल 4492 गन लाइसेंस में से 3280 जमा करवाए गए है. पुलिस कार्रवाई के दौरान 17 अवैध हथियार व 38 कारतूस जब्त किये गये हैं और 79 हजार 979 लीटर शराब जब्त किये गये हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने हेतू पूरी तरह जिला प्रशासन तैयार है. सभी मतदाताओं के घर तक मतदाता पर्ची वितरित करने का कार्य पूरा कर लिया गया है. हालांकि यह पर्ची मतदान के लिये अनिवार्य नहीं है, इसके बिना भी किसी को मतदान से वंचित नहीं किया जा सकता है.

वहीं एसपी अमितेश कुमार ने आर्दश आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक पुलिस द्वारा जो कार्रवाई की गई उसका ब्योरा दिया. उन्होंने कहा कि मतदान को भयमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इसमें अर्धसैनिक बल, जिला पुलिस व होमगार्ड की तैनाती रहेगी. जिले के होटलों व लॉज में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिससे कि किसी भी तरह के संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की जा सके. जिले के 1015 संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया है, जहां विशेष नजर रखी जा रही है.इन स्थानों पर केंद्रीय सशस्र बलों को तैनात किया जायेगा. मतदान के दिन के लिये विधानस भावार कंट्रोल रूम बनाये गये हैं, जहां से मतदान से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. आंबेडकर भवन में बनाये गये कंट्रोल रूम में वरीय पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. विधानसभा क्षेत्र सीवान सदर के कंट्रोल रूम का फोन नं. 06154 242000 तथा जीरादेई कंट्रोल रूम का फोन नं.06154242310 है. जिसके इंचार्ज वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार को बनाया गया है. जिनका मोबाइल नंबर 9315979531 है. इसी तरह दरौली कंट्रोल रूम का नंबर 06154 242410 व रघुनाथपुर के लिये 06154 242420 है. जिसकी प्रभारी डीपीओ आईसीडीएस श्रीमति तारणी कुमारी को बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9431005032 है. दरौंदा के कंट्रोल रूम का फोन नंबर 06154 242430 व बड़हरिया के लिये फोन नंबर 06154 291313 है, इसके प्रभारी जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक हिमांशू पांडे को बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9773607414 है. उधर गोरयाकोठी के लिये बनाये गये कंट्रोल रूम का नंबर 06154 291327 तथा महाराजगंज के लिये फोन नंबर 06154 242440 जारी किया गया है, जिसके प्रभारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सीवान आलेख कुमार शर्मा को बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 8400233991है. इसके अलावा विधानसभावार 65 जोनल दंडाधिकारी, 291 सेक्टर पदाधिकारी के साथ ही 24 त्वरित कार्यबल तैनात रहेंगे, ताकि शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवम निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सके. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like
Leave A Reply