सीवान : बड़हरिया के मलिक टोला गांव में बारिश से गिरी दीवार, पिता-पुत्री की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के मलिक टोला गांव में रविवार की रात एक हीं साथ पिता-पुत्री की मौत हो गई. जिससे पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. प्रखंड में लगातार हो रही बारिश उस परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी.

बताते चले कि थाना क्षेत्र के कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के ज्ञानी मोड़ बाजार के समीप मलिक टोला गांव में रविवार की रात्रि 7 बजे के लगभग एक घर की दीवार गिरने से पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक के भाई का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर लोगो ने बताया कि मृतक अपने भाई शहाबुद्दीन मियां के करकटनुमा दीवार के समीप खटिया पर बैठ कर मोबाइल देख रहे थे, तभी बारिश के कारण अचानक करकट सहित दीवार भरभरा कर गिर गई. जिसके मलबे से दबकर पिता-पुत्री की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. वहीं एक बकरी और एक मुर्गी की भी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते हीं आस-पास के लोग मौके पर पहुंच कर सभी लोगो को बाहर निकाल कर सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सको ने पिता-पुत्री को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 40 वर्षीय जहारुद्दीन मिया और उनकी 7 वर्षीय पुत्री मुन्नी खातून के रूप में हुई है. वहीं घायल की पहचान मृतक जहरूद्दीन के भाई शहाबुद्दीन मियां के पुत्र सिराज अली के रूप में हुई है. घायल सिराज अली का इलाज सीवान सिटी हॉस्पिटल में चल रहा है, जहां हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं घटना की सूचना मिलते हीं बड़हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

एक हीं परिवार के दो लोगों की एक साथ मौत से गांव मे मातम पसरा हुआ है. वहीं घटना की जानकारी मिलते हीं सोमवार की सुबह मुखिया मिथुन राम, पूर्व मुखिया संतोष यादव, सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू तिवारी, पंचायत समिति सदस्य जयराम कुमार मुखिया, मुखिया चंद्रमा राम सहित अन्य गणमान्य लोग दरवाजे पर पहुंच परिजनों को ढाढस बंधाते हुए प्रशासन से मुआवजे की मांग की. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली और घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दिया. मामले में अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी कर पीड़ित परिवार के आश्रित को आपदा प्रबंधन विभाग से चार चार लाख की राशि दिलाई जाएगी. साथ में राजस्व कर्मचारी नसीर अहमद उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).