सीवान : ईवीएम और अन्य सामग्री लेकर मतदान कर्मी बूथ पर हुए रवाना
सीवान || सीवान और महाराजगंज लोक सभा में छठे चरण के तहत 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई हैं. शुक्रवार को वीएमएचई स्कूल परिसर में मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया.
इधर, महाराजगंज लोकसभा अंतर्गत आने वाले कुल पांच प्रखंड के मतदान कर्मियों के बीच भी मतदान सामग्री आदि का वितरण किया गया. आरबीजीआर कॉलेज में मतदान सामग्री का वितरण हुआ है. आज सभी कर्मियों कर बीच के वोटर लिस्ट सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया.
मतदान कर्मी ईवीएम मशीन आदि अन्य सामग्री लेकर मतदान केंद्र पर संध्या 7:00 बजे तक सभी को मतदान केंद्र पर पहुंच गए. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे जिला भर में भारी सुरक्षा बल उतर गया है. हर एक चौक चौराहे पर पुलिस बल्कि तैनाती की गई है. उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमावर्ती इलाके पर सुरक्षा बढ़ा दिया गया है, उत्तर प्रदेश से आने वाले हर एक वाहनों का सघनता से जांच की जा रही है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.