सीवान : बसंतपुर में वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए मतदान सारथी प्रतिनियुक्त
सीवान || बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने तथा उन्हें मतदान करने में सहायता के लिए मतदान सारथी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसे लेकर प्रखंड परिसर के सभागार भवन में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में स्काउड-गाइड के स्वयंसेवकों को मतदान कार्य में सहयोग करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया.
उन्हें आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 25 मई को महाराजगंज लोकसभा सीट के लिए होने वाले मतदान के दिन वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए प्रखंड स्तरीय मतदान सारथी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है, इसके तहत प्रखंड में स्काउट एवं गाइड के 17 स्वयंसेवकों को मतदान सारथी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है.
ट्रेनर व शिक्षक अलाउद्दीन व सत्यदेव सिंह ने मौजूद 17 स्काउट एवं गाइड को मतदान केंद्रों पर दिव्यांग जनों एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं को सुगमता पूर्वक व्हीलचेयर की मदद से मतदान कराने के गुर सिखाया. मतदान केंद्रों पर वैसे स्काउट-गाइड वालंटियर्स तैनात किए जाएंगे जिनकी उम्र 18 साल से कम होगी. प्रशिक्षण के दौरान स्काउट एवं गाइड से मतदान केंद्रों पर मतदान सारथी के रूप में कार्य करने के लिए सहमति पत्र भी लिया गया. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.