सीवान : बड़हरिया के राम जानकी मठ परिसर में अवैध रूप से कार्य कराने के खिलाफ ग्रामीणों ने डीएम को दिया आवेदन
सीवान || बड़हरिया नगर पंचायत के राम जानकी मठ परिसर में बड़हरिया नगर पंचायत मुख्य पार्षद पति नसीम अख्तर द्वारा करोड़ों की योजना के द्वारा पोखरे का निर्माण, मिट्टी कटाई, मिट्टी भराई,तथा खेतो मे ईट सोलिंग का कार्य कराया जा रहा है, जिससे आक्रोशित डेढ़ दर्जन ग्रामीणों ने अपने हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता को देकर मठ परिसर में हो रहे कार्य की जांच की मांग की है.
ग्रामीणों ने अपने लिखित आवेदन मे आरोप लगाया है कि बड़हरिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद द्वारा बड़हरिया मठ परिसर में एक अवैध ढंग से पोखरे का निर्माण कराया जा रहा है, साथ ही बरसात के दिनों में पानी लग जाने वाले खेत में ईंट सोलिंग का कार्य कराया जा रहा है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि बड़हरिया नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ मिली भगत कर पैसा का बंदरबांट किया जा रहा है. अक्रोशित ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से उक्त कार्य की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
वहीं बड़हरिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पति नसीम अख्तर ने कहा कि बड़हरिया राम जानकी मठ के मठाधीश भगवान दास द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है और उनकी देख रेख में कार्य कराया जा रहा है. आवेदन देने वालों में पूर्व मुखिया सुनिल कुमार चंदेल, केसर श्रीवास्तव, गोविंद कुमार, कृष्णा शाह, श्याम सुंदर, मुन्ना प्रसाद, कुंवर जी, धर्मवीर प्रसाद,छोटेलाल साह, भारद्वाज कुमार, सरपंच झबरू यादव समेत डेढ़ दर्जन ग्रामीण शामिल है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.