सीवान : ग्रामीणों ने चोर को रंगे हाथ पकड़ा, खंभे से बांध पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले
सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पट्टी भलुआ स्कूल के पास स्थित एक मकान में 31 मई की रात चोरी करने के लिए मकान का ताला काट कर घर में घुसे चोर को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया और खंभे से बांध कर उसकी जमकर पिटाई की. बाद में ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया चोर बड़हरिया थाना क्षेत्र के सफी छपरा तकिया निवासी शौकत साई का पुत्र हजरत अली बताया जाता है.
मिली जानकारी के अनुसार, बालापुर गांव निवासी अली इमाम शाह के पट्टी भलुआ स्थित मकान में 31 मई की रात चोरी की नियत से एक चोर घुस गया. इस दौरान मुख्य गेट का ताला तोड़े जाने पर होने वाली आवाज से अगल-बगल के ग्रामीणों की नींद खुल गई और ग्रामीण मौके से एकत्र हो गए और चोर को ग्रामीणों ने घर में ही पकड़ लिया. इस दौरान चोर द्वारा भागने के लिए छत से कूदने का भी प्रयास किया गया, लेकिन सफल नही हो पाया. चोर के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. साथ ही उसे खंभे से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की. इस दौरान पकड़ा गया चोर आधा दर्जन चोरों का नाम भी बताया और अलग-अलग जगह में हुई चोरी में शामिल होने की बात भी स्वीकार किया.
इसी बीच मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस को ग्रामीणों ने चोर को सौंप दिया. आरोपी से पूछताछ करने के बाद पुलिस उसे थाने ले गई. पूछताछ में पकड़े गए चोर ने अपना नाम सफी छपरा तकिया निवासी हजरत अली बताया. वहीं थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि गृह स्वामी के तरफ से आवेदन मिलते ही कार्रवाई कर जेल भेज दिया जाएगा तथा उसके गैंग में शामिल अन्य चोरों की भी गिरफ्तारी की जायेगी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.