सीवान : सड़क हादसे में घायल विकास मित्र सुगेंद्र राम की इलाज के दौरान मौत
सीवान में गुठनी थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव निवासी विकास मित्र 35 वर्षीय सुगेंद्र राम की मौत बुधवार की देर रात इलाज के दौरान गोरखपुर में हो गई.
मालूम हो कि सुगेंद्र राम कल बसंतपुर मलमलिया मुख्य मार्ग पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस सड़क दुर्घटना में सात अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. तेनुआ गांव में मृतक विकास मित्र सुगेंद्र राम का शव गुरुवार की दोपहर पहुंचा.
वहीं ग्रामीणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों की भीड़ मृतक के घर उमड़ पड़ी. बीडीओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि घटना में घायल सभी विकास मित्रों की बेहतर इलाज के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस घटना से मन काफी व्यथित हो गया है.
परिजनों को घटना की जरा सी भी नहीं थी अंदेशा
तेनुआ गांव निवासी बिकास मित्र सुगेंद्र राम की मौत से जहां परिजनो पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा. परिजनों को उसकी मौत की जरा सी भी अंदेशा नहीं थी. कारण सड़क हादसे में उसके हाथ और पैर में ही गंभीर चोट लगी थी. जहां बुधवार की देर रात गोरखपुर में निजी अस्पताल में उसका ऑपरेशन किया गया था. वहीं ऑपरेशन के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया. उसके परिवार में उसकी पत्नी, उसके बच्चे और परिजन शामिल हैं. उसके परिजनो को संभालने में आसपास के लोग लगे हुए थे. उसकी पत्नी उसे बार-बार याद करके बेहोश हो जा रही थी.
घटना में घायल सात लोगो की हालत अभी भी गंभीर
थाना क्षेत्र के बुधवार को बसंतपुर मलमलिया मुख्य मार्ग पर हुए स्कॉर्पियो और पिकअप में टक्कर से आठ विकास मित्र समेत ड्राइवर घायल हो गया था. जिनमे नैनीजोर गांव निवासी विकास कुमार, तेनुआ निवासी सुगेंद्र राम, भरौली निवासी ललन राम, बिसवार निवासी रामेश्वर राम, सेलौर निवासी अमित कुमार राम, चिल्हमारवा निवासी अंकित राम शामिल है. जहां गुरुवार को सुगेंद्र राम ने इलाज के दौरान दम तोड दिया. (समरेंद्र ओझा की रिपोर्ट).
Comments are closed.