सीवान : अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने तीन छत्राओं को रौंदा, एक की घटना स्थल पर मौत दो की हालत गंभीर
सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार को एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने तीन छत्राओं को रौंद दिया, जिसमें एक छात्रा की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई वहीं दो की हालत काफी गंभीर है. घटना बड़हरिया थाना अंतर्गत सहबाचक मोड़ के पास घटी.
बताया जाता है कि घटना उस समय घटी जब तीनों छात्राएं कोचिंग पढ़ने जाने के लिए सड़क किनारे खड़ी थीं और गाड़ी पकड़ने का प्रयास कर रही थी, तभी एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड से आकर छात्राओं को टक्कर मार दी. जिसके बाद स्कॉर्पियो का चक्का भी फट गया और गाड़ी ने एक ऑटो को भी टक्कर मार दी. जिससे ऑटो में सवार सात-आठ लोग भी घायल हो गए.
बता दें कि मृत छात्रा की पहचान मीनु कुमारी के रूप में हुई, जो हथिगाई गांव निवासी संपत पंडित की पुत्री बताई जाती है. वहीं घायल दोनों छात्राओं को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.