सीवान : अनियंत्रित पिकअप ने महिला को रौंदा, मौके पर हुई मौत

सीवान || जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव में मंगलवार की अहले सुबह एक बेकाबू पिकअप ने एक महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान नथनपुरा गांव निवासी लखन राम की पत्नी नूतन देवी 27 वर्ष के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि मृतका के साथ चार और महिलाएं भी सुबह शौच को गई थी, जहां से वापसी में उनके साथ यह बड़ा हादसा हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रोज की तरह सुबह महिलाएं घर से बाहर जाती थी, उसी तरह आज भी गई थी तभी सीवान-सोंन्हो मुख्य मार्ग पर अवस्थित अपने घर लौटने के क्रम मे पटना से सीवान की तरफ आ रहे पिकअप चालक ने अचानक (शायद नींद की झपकी आने के कारण) सड़क के नीचे से जा रही महिलाओ को रौंदते हुए चली गई, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य महिलाओं ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचा लिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के घंटे भर बाद पुलिस पहुंची जिससे स्थानिय लोगो मे काफ़ी रोष व्याप्त था. लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की राशि की मांग करनी शुरू कर दी. जहां स्थानीय मुखिया जयप्रकाश पंडित सहित अशोक शर्मा, शुभम पटेल, संतोष पटेल, बबलू सिंह सहित सैकड़ो लोग समझाने बुझाने मे जूटे थे.

वहीं मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष विकाश कुमार दल बल के साथ शव को कब्जे मे लेने को ग्रामीणों का मान मानौवल कर रहे थे. समाचार प्रेक्षण तक जाम लगा हुआ था, सड़क पर दोनों तरफ ट्रकों की लम्बी लम्बी लाइन लगी हुई थी. बता दें कि मृतका की तीन वर्ष पहले शादी हुई थी, उसे कोई संतान नहीं थी. इस दुर्घटना में अन्य घायल अनिशा कुमारी व पिंकी देवी बताई जाती हैं. मौके पर जीबी नगर थाना, सराय थाना व पचरुखी थाने की पुलिस बल लगी हुई थी. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).
Comments are closed.