सीवान : अनियंत्रित हाइवा ने सड़क पर खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, ड्राइवर और खलासी अंदर फंसे

सीवान || जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र स्थित एनएच 531 दरौंदा प्रखंड कार्यालय के समीप मंगलवार की सुबह एक हाइवा ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी. हालांकि टक्कर के समय ट्रक में कोई मौजूद नहीं था, वहीं टक्कर के बाद हाइवा के ड्राइवर और खलासी अंदर फंसे गए.
बताया जाता है कि हाइवा के ट्रक से लड़ने के बाद बहुत हीं जोर से आवाज सुनाई दी. जिसके बाद आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने घटना स्थल पर जाकर देखा तो हाइवा के अंदर बैठे चालक एवं उप चालक सुरक्षित थे. लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला गया.
बता दें कि हाइवा सीवान से छपरा की तरफ जा रही थी. घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क किनारे गाड़ियों की कतार लग गई थी. वहीं सूचना पर पहुंची अनियंत्रित दरौंदा पुलिस ने गाड़ियों को पास कराया. जिसके बाद भीड़ हटी. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.