सीवान : अनियंत्रित बुलेट सवार गड्ढे में गिरा, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर

सीवान || बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ राज के फुलवारी के समीप बुलेट मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से सड़क किनारे एक गढ़े मे बुलेट सवार युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

युवक के घायल अवस्था में देख स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंच बिना देरी किए निजी वाहन से सीवान के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन, घायल युवा की गंभीर हालत देख डॉक्टर उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. घायल युवक के शिर मे गंभीर रूप से चोट लगने की बात सामने आ रही है. घायल युवक की पहचान रोहड़ा काला के भटवलिया टोला गांव निवासी नन्दा कुशवाहा के 19 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुशवाहा के रूप में किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस बुलेट मोटरसाइकिल से गेहूं रखने के लिए गेहूं का बोरा खरीदने कैलगढ़ बाजार जा रहा था, तभी कैल गढ़ राज के फुलवारी के समीप बुलेट सवार युवक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.