Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार लोग जख्मी

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में सोमवार की शाम जमीन विवाद को लेकर हुए दो पक्षों के बीच मारपीट में चार लोग जख्मी हो गए. दो पक्षों की मारपीट की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने घटनास्थल रानीपुर गांव पहुंचे और सभी घायलों को मौके से अपने गाड़ी पर बैठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में भर्ती कराया, जहां एसआई दुर्गा कुमारी की मौजूदगी में चारों घायलों का इलाज कराया गया. लेकिन, एक पक्ष के घायल नवीन कुमार एवं पूजा कुमारी की गंभीर हालत देख डॉक्टर ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

वहीं घटना के बाद एक पक्ष के घायल स्व लालबन यादव के पुत्र अमर यादव ने बताया कि पंचायत द्वारा मिले मेरे हिस्से में रखा मवेशी का खादर को दूसरे पक्ष के सगे भाई डीलर जनक यादव के परिजनों द्वारा रखे खादर को वहा से हटाए जाने लगा. इस पर अमर यादव के परिजनों द्वारा मना करने पर दूसरे पक्ष के जनक यादव के परिजनों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसमें उनका पुत्र नवीन कुमार 22 वर्ष, पूजा कुमारी 17 वर्ष के अलावा स्वयं अमर यादव घायल हो गए.

वहीं दूसरे पक्ष के डीलर जनक यादव भी मारपीट के दौरान घायल हो गए हैं. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इलाज के बाद घायल अमर यादव और दूसरे पक्ष से जनक यादव द्वारा थाने जाकर आवेदन देने की तैयारी शुरू कर दी गई थी. वहीं थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.