सीवान : बड़हरिया में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत, महिला सहित दो लोग घायल
सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र स्थित बरौली-बड़हरिया मुख्य पथ के घनाव गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई जबकि एक महिला सहित एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों मृतक की पहचान परिजनों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद हो पाई। जिसमें एक मृतक की पहचान मिर्जापुर निवासी जितेंद्र मल्लाह के रूप में की गई. वहीं दूसरा मृतक फुलवरिया निवासी खेसारी साह के रूप में की गई.
वहीं घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पहले घटना में घायल सड़क पर अचेत अवस्था में पड़ी महिला एवं एक युवक को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालात गंभीर देख कर प्राथमिक उपचार के बाद उचित इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. उधर, घटना के बाद दोनों शव सड़क के बीचों-बीच होने के कारण सड़क के दोनों तरफ बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और यातायात ठप सा हो गया. लेकिन, मौके पर पहुंचे बड़हरिया थानाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. उसके बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका.
सदर अस्पताल में इलाजरत मिर्जापुर निवासी रीता देवी के परिजनों ने बताया कि रीता देवी अपने रिश्ते के भतीजा को लेकर अपनी नई खरीदी गई हीरो स्प्लेंडर बाइक की कागजात लेने बड़हरिया स्थित हीरो एजेंसी में जा रही थी. वहीं फुलवरिया निवासी घायल नीरज शाह के परिजनों ने बताया कि खेसारी शाह एवं नीरज दोनों अपने बाइक से सीवान से अपने घर फुलवरिया आ रहे थे, तभी धनाव गांव के पास दोनों बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें फुलवरिया निवासी खेसारी शाह एवं मिर्जापुर निवासी जितेंद्र मल्लाह की मौके पर मौत हो गई. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).