सीवान : गुठनी के सेलौर में दो बीघा गेंहू की फसल जलकर राख, आधा दर्जन किसानो को हुआ भारी नुकसान

सीवान || जिले के गुठनी प्रखंड के नगर पंचायत स्थित सेलौर गांव में सोमवार की दोपहर शार्ट सर्किट से लगी आग से करीब दो बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई.

ग्रामीणों की माने तो आग उस समय लगी जब सभी लोग गेंहू की कटनी करके वापस अपने घर आ गए थे. ग्रामीणों की माने तो हाई वोल्टेज तार के चिंगारी से आग गेहूं के खेत में पकड़ लिया. ग्रामीणों ने अचानक खेतो से धुआं निकलता देख शोर मचाया. जिसके बाद आसपास गांवो के दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि उसके पास जाना संभव नहीं था. ग्रामीणों ने बताया कि आग पर जब तक काबू पाया जाता, तब तक करीब करीब आधा दर्जन किसानो को भारी नुकसान हो गया था. उन्होंने मिट्टी, बालू, पानी, झंगा और झाड़ू से आग पर दो घंटे बाद काबू पाया.
जिन किसानों को नुकसान हुआ उनमें मुन्ना पटेल, शंकर भगत, सोनू कुशवाहा, सोमनाथ भगत शामिल है. ग्रामीणों ने आग पर बड़ी मशक्कत के बाद जाकर आग पर काबू पाया. ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार फोन करने के चार घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. (ब्यूरो रिपोर्ट).