Abhi Bharat

सीवान : दरौंदा में देसी कट्टा व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार

सीवान || जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के सवान विग्रह गांव के समीप से देसी कट्टा एवं चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि बुधवार की संध्या 4:30 बजे दरौंदा पुलिस जांच अभियान चला रही थी. इस दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग तेजी से महाराजगंज की तरफ जा रहे थे, जैसे ही उनकी नजर पुलिस पर पड़ी. उन्होंने गाड़ी को घुमा कर भगाने का प्रयास किया. इस दौरान जांच टीम में मौजूद पुलिस बल दोनों को पकड़ लिया. पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ. वहीं जांच के दौरान मोटरसाइकिल भी चोरी की निकली. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए व्यक्तियों में से दोनो थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव निवासी संदीप कुमार मांझी 21 वर्ष एवं भगवान महतो 28 वर्ष है. दोनों को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.