सीवान : ट्रक ने बाइक में मारी ठोकर, मां-बेटे की मौत
सीवान || जिले के सराय थाना क्षेत्र के सहलौर गांव में शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया जिससे बाइक पर सवार चालक और महिला की मौत हो गई. दोनो मृतक मां और पुत्र बताए जाते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के कोकिलहाता गांव निवासी राजू कुमार वर्मा अपनी मां गीता देवी को बाइक से लेकर शनिवार की अहले सुबह अपने एक रिश्तेदार के उखई गांव स्थित घर से अपने घर जा रहा था. इस दौरान सहलौर गांव में पटना से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया. ठोकर लगते हीं ट्रक और बाइक दोनों गड्ढे में जा गिरे. वहीं दोनों बाइक सवार ट्रक के नीचे दब गए. स्थानीय लोगों की मदद से किसी प्रकार दोनों को निकाल कर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
उधर, मौके से ट्रक चालक भागने में कामयाब रहा जबकि ट्रक पर लादे माल तीतर-बितर बिखरे पड़े थे. वहीं सराय थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को शव सौंप दिया गया है, आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).
Comments are closed.