Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण का आयोजन

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में स्वच्छता हीं सेवा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बड़हरिया नगर पंचायत के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत नगर पंचायत कार्यालय परिसर में कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेम शीला के द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया.

इस दौरान मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सहित सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहे. मौके पर नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षदों के बीच एक एक पौधा का वितरण किया गया, ताकि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जा सके. आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेम शीला ने कहा कि एक व्यक्ति के लिए मां का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है. इस रिश्ते की गरिमा को समझते हुए एक पेड़ मां के नाम लगाकर उसे बचाने का संकल्प लिया और वार्ड पार्षदों एवं जनता से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि धरती भी मां स्वरूप है. इसलिए पेड़ पौधे रहने से वायुमंडल का संतुलन बना रहता है, इसलिए नगर पंचायत क्षेत्र की जनता से अपील है कि अपने घरों एवं आस पास की खाली जमीन पर इस अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियां के पौधा लगाकर उसकी देखभाल अपनी मां के तहत बेहतर ढंग से करते रहें.

मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नसीम अख्तर, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रहीमुद्दीन खान, लियाकत अली गुड्डू सोनी, फैसल अली, शाहरुल खान, राज बलम पर्वत, महेश शर्मा, श्रीराम चौधरी सहित सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply