सीवान : पचरुखी बाइपास पर दर्दनाक हादसा, डीजे लदे पिकअप में ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत, दो की हालत गंभीर

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां पचरुखी थाना क्षेत्र के पचरुखी बाइपास पर एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने डीजे लदे पिकअप में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में पिकअप ड्राइवर सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल तीनों को सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान पिकअप चालक की मौत हो गई.

मृतक की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के कोदई गांव निवासी तैयब अली के 27 वर्षीय पुत्र दिलशाद अली के रूप में की गई है. दिलशाद एक शादी समारोह से डीजे का सामान लेकर लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पचरुखी बाइपास के पास उनके वाहन में टक्कर मार दी. वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी कुर्बान आलम ने बताया कि वे लोग लहेजी गांव में शादी में डीजे बजाने के बाद वापस लौट रहे थे. जैसे ही वे पचरुखी बाइपास के पास पहुंचे, एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ड्राइवर सहित सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पिकअप चालक दिलशाद अली को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. पचरुखी थाना प्रभारी सन्नी कुमार रजक ने बताया कि उन्हें इस दुर्घटना की जानकारी डायल 112 के माध्यम से मिली. पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया था, मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).