सीवान : बड़हरिया के बरहनी बाजार के समीप विद्युत खंभे से टकराया ट्रैक्टर, बच्चे को बचाने के दौरान हुआ हादसा

सीवान || जिले के बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग के बरहनी बाजार के समीप बुधवार की दोपहर एक गंभीर हादसा हो गया. जहां सड़क पार कर रहे एक बच्चे को बचाने में एक ट्रैक्टर विद्युत खंभे से टकरा गया, जिससे विद्युत खंभा टूट गया.

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को कुड़वा की तरफ से एक ट्रैक्टर चालक ट्राली में माल लोड कर बरहनी की तरफ जा रहा था तभी एक छोटा बच्चा अचानक से ट्रैक्टर के सामने आ गया जो रोड पार कर रहा था. उस बच्चे को बचाने के दौरान ट्रैक्टर चालक ने अनियंत्रित होकर 11 हजार लाइन के बिजली के खंभे को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का खंबा टूट गया. हादसे के बाद टूटा हुआ खंबा ट्रैक्टर के ट्रॉली पर ही गिर गया.
वहीं इस घटना के कारण पूरे गांव की बिजली गुल हो गई.हालांकि किसी प्रकार की जान माल की नुकसान की खबर नहीं है. बिजली के खंभे गिरने से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई. वही मौके पर सीवान जा रहे बड़हरिया अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने बिजली विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).