सीवान : बेटा-पतोह के झगड़ों से तंग आकर महिला ने खाया जहर, हालत नाजुक
![](https://abhibharat.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231011_221629.jpg)
सीवान || जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर गांव में पारिवारिक कलह से परेशान होकर एक महिला ने जहर खा लिया. जिसके बाद गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![](https://abhibharat.com/wp-content/uploads/2025/02/1000619247-1024x1024.webp)
मिली जानकारी के अनुसार, बेटे और बहू के बीच झगड़ों से तंग आकर महिला ने ये कदम उठाया है. घायल महिला की पहचान सरसर गांव निवासी विश्वनाथ भगत की पत्नी सुशीला देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों ने तत्काल सुशीला देवी को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत में इलाज जारी है.
बताया जाता है कि सुशीला देवी ने सब्जी पर छिड़कने वाला जहर खा लिया था, जहर खाने के तुरंत बाद वह बेहोश हो गई और उनकी हालत बिगड़ने लगी. वहीं घटना की जानकारी मिलते हीं मुफस्सिल थाना की पुलिस सीवान सदर अस्पताल पहुंच गई और पीड़िता के परिवार और विशेष रूप से बेटे और बहू से भी पूछताछ कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बेटे और बहू के बीच रोजाना झगड़े होते थे, जिससे सुशीला देवी काफी परेशान थीं. पारिवारिक कलह से तंग आकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. (एसके ओझा की रिपोर्ट).