सीवान : भारतीय सेना के सम्मान में नौतन में निकली तिरंगा यात्रा

सीवान || कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरुद्ध भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुई जवाबी कार्रवाई को लेकर भारतीय सेना के सम्मान में नौतन प्रखंड में एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई.
बता दें कि तिरंगा यात्रा में भाजपा व जदयू के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ दर्जनों ग्रामीण युवाओं ने भी हाथों में तिरंगा लिए पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद व वंदे मातरम आदि के नारे लगाए. तिरंगा यात्रा में शामिल युवाओं ने देशभक्ति नारों के साथ राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया गया.
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद, उप प्रमुख प्रसिद्ध कुमार, मंटू तिवारी, बेबी देवी, पुरुषोत्तम तिवारी, दिवाकर कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. (ब्यूरो रिपोर्ट).