सीवान: देसी कट्टा और एक कारतूस के साथ तीन युवक गिरफ्तार
सीवान || बड़हरिया पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा के निर्देश पर शनिवार की सुबह पुलिस टीम ने विशेष छापामारी के क्रम में एक देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ तीन युवक को थाना क्षेत्र के दुदहीबारी गांव स्थित एक बगीचे से गिरफ्तार किया है.
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि शनिवार की सुबह 4 बजे विशेष छापेमारी के लिए एसआई संजीव कुमार,हारून रशीद खान,अनिल कुमार, एएसआई अशोक गहलोत, अभिषेक कुमार एवं पुलिस बल की टीम निकली हुई थी और सुबह 7 बजे पुलिस टीम लकड़ी बाजार पर थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के दुदही बारी निवासी पंकज यादव के बगीचे में तीन व्यक्ति बैठे हुए हैं और अवैध हथियार लिए हुए हैं. सूचना मिलते ही विशेष छापामारी पुलिस टीम उक्त बगीचे में सुबह 7.15 में पहुंची तो तीन व्यक्ति बैठे हुए थे. पुलिस बल को देखते ही तीनों इधर उधर भागने लगे, लेकिन पुलिस बल ने मौके से तीनों को गिरफ्तार कर लिया और तलाशी लेनी शुरू कर दी. इसी दौरान गिरफ्तार एक युवक के कमर से एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
उक्त युवक ने अपना नाम दुदही बारी निवासी रामकिशुन चौधरी का पुत्र अमर यादव बताया. वही अन्य दो युवक अपना नाम थाना क्षेत्र के दुदही बारी निवासी रविंद्र यादव का पुत्र बिट्टू यादव एवं त्रिलोका हाता निवासी सुखदेव महतो का पुत्र रामू महतो बताया. पुलिस टीम तीनों गिरफ्तार युवकों को थाने लाकर हाजत में बन्द कर दिया और इस संबंध में कांड संख्या 247/24 के तहत मामला दर्ज कर रविवार को तीनों युवकों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.