सीवान : महाराजगंज में आपसी विवाद में हुए मारपीट में तीन घायल, एक रेफर

सीवान || जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के कासदेवरा बंगरा में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें तीन लोग घायल हो गए. जिनका इलाज महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया, जहां एक घायल अरविंद कुमार को डॉक्टर ने बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
इस संबंध में घायल सुरेन्द्र यादव ने बताया कि जब हम लोग धान का बिया उखाड़ रहे थे तभी मेरे पट्टीदारी के लोगों ने हम लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल ने 112 को फोन किया 112 की पुलिस पहुंची और चली आई घायल को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार हुई.
वहीं महाराजगंज थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है, अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).