Abhi Bharat

सीवान : मछली मारने के दौरान तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सीवान || जिले गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के शिवराजपुर बरहिया टोला में गुरुवार को तालाब में मछली मारने के दौरान तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. मृत बच्चियों की पहचान गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के बरहिया टोला शिवराजपुर गांव निवासी मुकेश राम की पुत्री खुशबू कुमारी, दिनेश राम की पुत्री छठी कुमारी व परमेश्वर राम के पुत्री प्रीती कुमारी के रूप में हुई है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चियां घर से तालाब की तरफ मछली मारने के लिए गई हुई थी. लगभग एक से दो घंटे बीत जाने के बाद जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजना शुरू किया, इसी बीच ग्रामीणों ने सूचना दिया कि मछली मारने के दौरान तीनों बच्ची डूब गई हैं. ग्रामीणों की मदद से तीनों को तालाब से निकाला गया, जहां तीनों की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद तीनों बच्चियां के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही गोरेयाकोठी थाना प्रभारी पंकज कुमार ठाकुर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां, तीनों शव को बरामद कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि डूबने के दौरान तीनों की मौत हुई है. इधर, गांव में एक साथ तीन शव पहुंचने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.