सीवान : पचरुखी थाना क्षेत्र में होली के दिन हुड़दंग मचाने वालों की नहीं होगी खैर

सीवान || जिले के पचरूखी थाना परिसर में होली व रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक बीडीओ वैभव शुक्ल व सीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में पचरूखी थानाध्यक्ष सन्नी कुमार रजक ने बारी-बारी से आये तमाम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष, मुखिया और जनप्रतिनिधि से पंचायत की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने पर उनकी राय ली. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों का रमजान का महीना चल रहा है. इस क्रम में शुक्रवार (जुम्मा) के दिन होली है, जिससे नमाज के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी की संभावना हो तो उनके समक्ष लाये. थानाध्यक्ष सन्नी कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी अफवाह सूचना को फैलाने से हम सभी को बचना है, ताकि शांतिपूर्ण त्योहार मनाने में कोई आंच नहीं आए. उन्होंने कहा कि होली के दिन हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं होगी.
वहीं बीडीओ वैभव शुक्ल ने लोगों से शांति और प्रेमपूर्वक होली मनाने की अपील की. सीओ अमित कुमार ने कहा कि रंग खेलना खुशी का प्रतीक है. लेकिन, किसी के साथ जबरदस्ती नही. सभी को स्वेच्छा से होली मनानी चाहिए. नमाज पढ़ने वाले को सहूलियत रहे ताकि विवाद नहीं हो. डीजे पर प्रतिबंध है. अगर डीजे बजाते पकड़ाता है तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. दोनों समुदाय के लोग मिलजुल कर पर्व मनाये. अगर कहीं परेशानी समझ में आती हो, तो पुलिस को तुरंत सूचना दें.
बता दें कि होली के पहले शराब को लेकर जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है. शराब बेचने व पीने वाली को चिह्नित कर के होली के पहले कार्रवाई कर दी जायेगी, ताकि होली में विवाद पैदा न हो सके. बैठक में त्रिलोकी सिंह पटेल, संतोष कुमार आडवाणी, कबीर यादव, परमानन्द महतो, रमाजी सिंह, उमेश सिंह, महताब अल्ली, अबरार रौनक, मिथिलेश राम, धर्मेंद्र सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे. सभी लोगों ने शांति पूर्ण तरीके से पर्व मनाने की आमजन से अपील की. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).